चॉकलेट बम फूटने पर भी एनएसजी की जरूरत क्यों, मानो युद्ध हो संदेशखाली पर ममता!’ प्रधानमंत्री घबराये हुए हैं – ममता बनर्जी
कुल्टी । कुल्टी की सभा से ममता की हुंकार, ‘प्रधानमंत्री दो दौर के चुनाव के बाद घबरा गए हैं। यह समझ में आता है।”भाजपा कभी नहीं जीतेगी।”
मैं उन लोगों के साथ खड़ी हूं जिन्होंने अपनी नौकरियां खो दी। मुख्यमंत्री ने एसएससी की नौकरियां रद्द करने को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”नौकरी नहीं मिलती. लेकिन नौकरी छीन गयी। मैं और मेरी सरकार उन लोगों के साथ खड़े रहेंगे जिनकी नौकरियां रद्द कर दी गई हैं।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा, ‘कल मोदी ने कहा कि बंगाल में तृणमूल के लिए विकास रुक गया है। भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) 8.87 फीसदी है। बंगाल में 11.84 फीसदी। आप पहले इस्तीफा दें। उसके बाद ये सब कहना.” चुनाव निपटने के बाद ही बढ़ेंगी गैस की कीमतें। मुख्यमंत्री ने कहा, ”मतदान के बाद ही गैस की कीमत बढ़ेगी। मैने बताया हम जो कहते हैं वो करते हैं। हम वही देते हैं जो हम कहते हैं कि हम देंगे। बीजेपी नहीं करती। हम पूरे बंगाल में विकास कर रहे हैं।”
संदेशखाली को लेकर क्या बोलीं ममता?
ममता ने कहा, ”चॉकलेट बम फूटने पर भी सीबीआई, एनएसजी की जरूरत क्यों है?” मानो लड़ रहे हों? पुलिस को सूचना नहीं दी गई। एकतरफ़ा. बरामद हथियार कहां से आया। इस पर संदेह हो सकता है कि वे पहले ही इसे वहां छोड़ चुके हों। आज सुना कि संदेशखाली में एक बीजेपी नेता के घर में बम है। उन्हें लगता है कि वे बम गिराकर और नौकरियां खाकर जीत जाएंगे। ममता ने कहा, ”हमने कई घर बनाए हैं। मैं और अधिक घर बनाऊंगा। दिसंबर माह में 60 हजार रुपये दे दूंगा। बाद में 60 हजार और दे दूंगा। भाजपा सरकार ने दवाइयों के दाम बढ़ा दिए हैं। दबाव से शुगर की दवाओं के दाम बढ़ गए हैं। नतीजा ये हुआ कि मोदी की कीमत कम हो गई।
भाजपा उम्मीदवार ने पैसा फैलाकर चुनाव जीता: ममता
आसनसोल से बीजेपी उम्मीदवार ने पिछली बार पैसा फैलाकर लोकसभा चुनाव जीता था। मुख्यमंत्री ने की टिप्पणी मुख्यमंत्री ने कहा, ”मैंने सुना है कि बीजेपी उम्मीदवार पैसे के बल पर चुनाव जीता है। इस बार भी पैसा फैलाने की कोशिश की जाएगी। जब पैसे देने आओगे तो पहले 15 लाख मांगोगे।
एक लाख बच्चों को मिलेगी नौकरी – ममता
आसनसोल और आसपास के इलाकों में औद्योगिक गलियारे से बंगाल के एक लाख बच्चों को रोजगार मिलेगा।
प्रधानमंत्री झूठ बोलता है।
मैंने सुना है कि यहां की कोयला खदान बेचने की साजिश हो रही है। मुख्यमंत्री ममता ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ”अगर यहां टैक्स हटा भी दिया जाए तो भी हमें लाभ नहीं मिलता। केंद्र ने राशन के 12 हजार करोड़ नहीं दिये। इतना झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री मैंने पहले कभी नहीं देखा।’ उन्होंने सिर्फ बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की।’
मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी पर कसा तंज
बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, ‘आप भी सिख समुदाय के सदस्य हैं। जब सिख पुलिसकर्मी को खालिस्तानी कहा तो आप चुप क्यों थे?