बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के परिवार की महिलाओं के बीच साड़ी वितरण, ममता बनर्जी को बधाई के साथ उड़ाई मजाक – अग्निमित्रा पॉल
रानीगंज । भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में ममता बनर्जी की जीत के बाद भाजपा के महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा और आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को बधाई दी साथ ही उनकी जीत का मजाक भी उड़ाया। आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्र पाल ने रविवार को दावा किया कि ममता बनर्जी की जीत पुलिस को साथ लेकर मतदान करने के कारण मिली जीत थी। उन्होंने बताया कि यह धांधली से मिली जीत थी और 2 मई के बाद बड़े पैमाने पर भाजपा कर्मियों पर हमला हुआ है। शनिवार और रविवार को भी उन्होंने आसनसोल दक्षिण विधानसभा के विभिन्न इलाकों में बारिश के पानी में डूबे हालात का जायजा लिया। वह अपने विधानसभा क्षेत्र के चलबलपुर आए और बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए घर के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने उनको आश्वासन भी दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा । इसके अलावा विधायक ने पूजा से पहले जरूरतमंद परिवार के सदस्यों को नई साड़ियां भी बांटी। इस दिन विधायक ने निवासियों को आश्वासन दिया कि वह पूजा से पहले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सड़क और पुल बनाने की पहल करेंगी। इस क्षेत्र में भाजपा कार्यालय पहुंचने के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भवानीपुर उपचुनाव में भारी धांधली कर साथ जीत हासिल की। अग्निमित्र पाल ने दावा किया कि न केवल तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं, बल्कि तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने भी वोट हासिल करने के लिए पुलिस प्रशासन का इस्तेमाल किया। उन्होंने आगे दावा किया कि चुनाव के दिन, तृणमूल कांग्रेस ने बाहर से युवकों को लाकर और पुलिस की मदद से उसे वोट करवाया था। अग्निमित्रा ने दावा किया कि उन्होंने इसे भवानीपुर चुनाव के समन्वयक के रूप में देखा था। उन्होंने कहा कि जो लोग विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा छोड़कर अन्य दलों में शामिल हो गए, वे भाजपा का इस्तेमाल करने के लिए ही पार्टी में शामिल हुए थे। उनका दावा है कि इस तरह के लोगों को अवसरवादी कहते हैं। इस संदर्भ में उन्होंने आसनसोल के सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुपियो और पार्टी विधायक मुकुल रॉय का नाम लिया। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर कोई बीजेपी छोड़ता है तो बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होगा। उनका दावा है कि इसका कारण यह है कि भाजपा एक राष्ट्रीय भारतीय पार्टी है। उस टीम का एक संगठन और एक आधार होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही भारत को बचा सकती है। इस दिन उन्होंने जेके नगर के चलबलपुर क्षेत्र के बाद चेलोद, तिरात, बक्तरनगर और बांसरा इलाकों में जाकर वस्त्र बांटे।