टीएमसी के खिलाफ सीपीएम कार्यकर्ताओं को बूथ से बाहर करने का आरोप, बाद में पुलिस की मदद से किया मतदान
डोमकॉल । मुर्शिदाबाद में मतदान शुरू होने के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है। सीपीएम प्रत्याशी मोहम्मद सलीम ने गोपीनाथपुर, केशवपुर समेत कई जगहों पर फर्जी वोटरों की पहचान की। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और गो-बैक के नारे लगाये। उसने सेलिम पर उसे पीटने का आरोप लगाया। ऐसे में एक बार फिर मुर्शिदाबाद के डोमकल थाना के एक बूथ पर सीपीएम कार्यकर्ताओं की पिटाई का आरोप तृणमूल पर लगा है। मुर्शिदाबाद के डोमकल थाना के बीएसएमएम हाई मदरसा के बूथ नंबर 153 की घटना। आरोप है कि जब सीपीएम कार्यकर्ता वहां वोट देने गए तो तृणमूल प्रायोजित उपद्रवियों ने उनकी पिटाई कर दी। दूर चले जाना शिकायत मिलने के बाद डोमकल थाना की पुलिस मौके पर आयी। उनकी पहल पर सीपीएम कार्यकर्ताओं ने वोट किया। सीपीएम कार्यकर्ता ने कहा, ”तृणमूल के लोगों को वोट नहीं देने दिया गया। पीटना धमकाया बाद में पुलिस की मदद से मैं वोट डालने में सक्षम हो सका।” उधर, मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र के डोमकल के सखोलीपारा हैमदरसा के बूथ नंबर 52,53 पर सीपीएम-तृणमूल के बीच झड़प हो गई। आरोप है कि जब सीपीएम कार्यकर्ता और समर्थक वोट देने गए तो तृणमूल ने उन्हें रोक दिया। बांस के डंडे से पिटाई।