कुल्टी में एक तालाब से 23 वर्षीय युवक का शव बरामद
कुल्टी । तालाब से युवक का शव बरामद, परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाने पर पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार। घटना कुल्टी थाना अंतर्गत सकटोरिया के कैंप नंबर 11 इलाके की है। 23 वर्षीय नेहल कुमार घासी का शव सुबह स्थानीय लोगों ने स्थानीय तालाब में पड़ा देखा। इसकी सूचना कुल्टी थाना की पुलिस को दी गयी। पुलिस ने आकर शव बरामद कर लिया। पुलिस ने कहा कि नेहल कुमार घासी का पोस्टमार्टम आसनसोल जिला अस्पताल में किया जाएगा। नेहाल के परिवार का दावा है कि उसकी हत्या की गई है। कुल्टी थाना की पुलिस सभी पक्षों को सामने रखकर घटना की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असली घटना का पता चल सकेगा।