अंडाल । अंडाल थाना अंतर्गत उखड़ा वाजपेई मोड़ के पास स्थित यूको बैंक के छत पर रखा गया कचरा में आग लगने से पूरे इलाका में अफरा तफरी मच गया। स्थानीय लोगों द्वारा दमकल विभाग को फोन करने के बाद ईसीएल के टैंकर विभाग को फोन किया गया। टैंकर आकर आग पर काबू किया। इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची और आग को पूरी तरह बुझाया। इस मौके पर उखड़ा आउट पोस्ट की पुलिस मौजूद थी। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वहां पर सभी दुकान का छत एक दूसरे से जुड़ा हुआ था। सभी दुकानदार कचरा यूको बैंक के छत पर फेंकते थे। कचरा काफी जमा हो गया था किसी कारण बस उसे कचरे में आग लग गया और यह स्थिति पैदा हो गई।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found