कारखाना का नाली निर्माण के दौरान दीवार गिरने से दो की मौत, 2 घायल
दुर्गापुर । कांकसा के गोपालपुर स्थित प्राइवेट स्पंज आयरन फैक्ट्री में नाली निर्माण के दौरान दीवार गिरने से दो ठेका श्रमिकों की मौत हो गयी । वहीं दो गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना के बाद गुस्साए मजदूर प्रदर्शन करते हुए फैक्ट्री में घुस गये तथा शव के साथ प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ किया। मृतकों में दो ठेका कर्मी चंदन बाउरी (28) और राम टुडू (32) हैं , घायल बुलु माल और सुरेश को दुर्गापुर के बिधाननगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मजदूरों का आरोप है कि कभी उन्हें ट्रकों से कुचलकर मार दिया जाता है तो कभी जलाकर मार दिया जाता है। फैक्ट्री अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते। इस बार नाली निर्माण के दौरान मजदूरों के ऊपर दीवार गिर गई। तब से फैक्ट्री के अधिकारी भी गायब हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो मजदूरों ने पुलिस को घेर लिया और विरोध प्रदर्शन किया। आईएनटीटीयूसी ब्लॉक अध्यक्ष चंदन राय का घेराव कर प्रदर्शन भी किया।