सेल आईएसपी की ओर से खेल के मैदान को घेरने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बर्नपुर । सेल एक ओर आईएसपी के विस्तारीकरण के लिए 30 से 35 हजार करोड़ के निवेश की तैयारी में है, वहीं दूसरी ओर बर्नपुर इलाके में नकड़ासोता, छोटादिघारी, बड़ादिघारी के लोगों ने एक मैदान को लेकर सेल आईएसपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि यहां पर एक स्कूल है , स्कूल के पास एक मैदान है जिसका यहां के लोग कई दशकों से इस्तेमाल करते आ रहे हैं। कल रात अचानक आसपास 12 ट्रकों में राख लाकर आईएसपी प्रबंधन द्वारा मैदान पर फेंक दिया गया। इस वजह से वह लोग काफी नाराज हैं। इनका कहना है कि सेल आईएसपी प्रबंधन से यहां के लोगों की बातचीत चल रही है। प्रबंधन से यह अनुरोध किया गया है कि वह इस मैदान को स्कूल के लिए इस्तेमाल करने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्रदान करें। इस तरह मैदान में राख डाल देना अनुचित है।उनकी मांग है कि सेल आईएसपी प्रबंधन के अधिकारी यहां पर आएं और गांव वालों से बातचीत करें और इस मैदान को स्कूल तथा स्थानीय लोगों के इस्तेमाल के लिए प्रदान किए जाने का इंतजाम करें इलाके के लोगों का कहना है कि सेल आईएसपी प्रबंधन के पास इस जमीन के कागजात नहीं है उनकी मांग है कि स्थानीय लोगों के साथ इसको प्रबंधन के अधिकारियों को बैठना होगा और स्कूल के इस्तेमाल के लिए मैदान के हिस्से को चिन्हित करके इसका स्थायी समाधान निकाला होगा।