रानीगंज में दो युवक जानलेवा गैस के हुए शिकार
रानीगंज । रानीगंज थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 34 स्थित कुनुस्तुरिया कोलियरी के 3 नंबर खदान मुहाने के बगल में अशोक इंजीनियरिंग वर्क्स नामक एक निर्माण कार्यशाला में कुआं काटने के दौरान जानलेवा गैस निकलने से दो लोग बेहोश हो गए। इस घटना में राम बागान कोरापारा के दो निवासी शामिल हैं। वार्ड नंबर 34 में रतन कोरा और गोपी कोरा नाम के दो पच्चीस और छब्बीस वर्षीय लड़के अन्य दिनों की तरह, अशोक इंजीनियरिंग वर्क नामक निर्माण कार्यशाला में एक पुराने कुएं को काटते समय कुएं के अंदर फंस गए। कुएं के अंदर मैरोन गैस के दबाव से। फिलहाल पुलिस, प्रशासन और अग्निशमन विभाग के कर्मियों को स्थानीय क्षेत्र में काम कर रहे अन्य सभी लोगों से इस घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। जिसे देखकर कोई भी नीचे नहीं जाना चाहता था। इस बचाव कार्य में कुएं में. पुलिस की निगरानी में अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मामले को देखा। ईसीएल अधिकारियों से बात की और सक्रिय रूप से बचाव अभियान में शामिल हैं। इसी समय ईसीएल की रेस्क्यू टीम क्रेन लेकर आई और बचाव कार्य में जुट गई कि कैसे दोनों युवकों को बचाया जाए। काम में शामिल दो युवकों ने बताया कि वे अन्य दिनों की तरह सुबह में ही कुआं काटने आये थे, जिसके बाद दोनों युवकों में से एक युवक कुआं के मुहाने पर उतर गया और बेहोश हो गया यह देख कर उसे बचाने गया तो वह भी बेहोश हो गये और दोनों अंदर फंस गये। यह मामला देख ऊपर मौजूद अन्य साथी घबरा गए। उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी स्थानीय इलाके के लोगों और पुलिस प्रशासन को दी जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची। फिलहाल ईसीएल की रेस्क्यू टीम सघन बचाव कार्य कर रही है।