बंद पड़े खदान में महिला ने लगाई छलांग, बचाव कार्य जारी
अंडाल । अंडाल थाना अंतर्गत ईसीएल केंदा एरिया के बहुला बाध्यकार पाड़ा के पास बंद पड़े खदान में सुबह लगभग 10 बजे एक महिला की डूबने की सूचना सामने आई। इस लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अंडाल थाना में दी। अंडाल थाना के पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पहुंचने के बाद घटना की छानबीन की और महिला की खोज में जुट गई। तालाब में डूबे महिला की खोज करने के लिए आसनसोल से रेस्क्यू टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ महिलाओं के द्वारा एक महिला को इस तालाब में छलांग लगाते देखा गया था। एक महिला बाध्यकर पाड़ा से लापता है, अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह महिला इस तालाब में छलांग लगाई होगी। समाचार लिखे जाने तक महिला की खोज जारी है।