Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने जारी किया पूजा गाईडलाइन और रोड मैप, दिया गया सरकारी निर्देश


आसनसोल । कुछ ही दिनों के बाद पश्चिम बंगाल में इस प्रदेश का सबसे बड़ा त्योहार दुर्गापूजा मनाया जाएगा। इसे लेकर पूरे बंगाल का प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी क्रम में मंगलवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से आसनसोल के रवीन्द्र भवन में एक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त एस नीलकंठम, डीएम अरुण कुमार, डीसी हेडक्वार्टर अंशुमान साहा, डीसी ट्रैफिक आनंद राय, डीसी सेंट्रल डॉ. कुलदीप सोवानकार, दमकल विभाग के प्रभारी एडीएम अभिजित शेवाले, बिजली विभाग के डीई, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, तृणमूल नार्थ ब्लॉक 1 के अध्यक्ष गुरुदास चैटर्जी सहित प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न पूजा कमेटियों के प्रतिनिधि शामिल थे। इस मौके पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस साल भी चूकि कोरोना का डर गया नही है। इस वजह से इस साल भी पूजा के आयोजन में उन्हीं सब नियमों का पालन करना होगा जो बीते साल थे। उन्होंने कहा कि पूजा के दिनों में नाईट कर्फ्यु नहीं रहेगा क्योंकि उनदिनों में रात में लोगों का हुजूम उमड़ता है। उन्होंने पूजा कमेटियों को तीन तरफ से खुला रखने की भी हिदायत दी। उन्होंने हर मंडप में नो एंट्री का बोर्ड लगाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने पूजा कमिटियो को पंडालों में मास्क और सैनिटाईजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि इस दिशा में सरकार की तरफ से आर्थिक मदद की जा रही है जिससे इसकी व्यवस्था की जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए महिला पुलिस कर्मियों की टीम बनाई गई है जो कि पांच स्कुटी में शहर मे गश्त देंगी। वहीं दुर्गापुर में 3 स्कूटी दी गई है। मौके पर रोड मैप जारी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाशासक अरुण कुमार और पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम ने की। उपस्थित पूजा समितियों को संबोधित करते हुए डीसी सेन्ट्रल ने पुलिस द्वारा जारी दिशानिर्देशों की जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि पूजा पंडालो में अधिक भीड़ न हो, संध्या आरती के वक्त अधिक लोगो को पंडाल में प्रवेश न किया जाये, पूजा समिति मास्क और हेंड सेनिटाईजर की व्यवस्था रखे, अवश्यकता पड़ने पर 100 और 102 संख्या पर संपर्क करे, पुलिस आपकी सहयता को फ़ौरन उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किये गए है, खासकर महिलाओं के शक्ति नामक मोटरसाइकल महिला पुलिस तैनात रहेगी, इसके अलावे अभया नामक एक एप है जिसे महिलाए अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर लेगी और सिर्फ एक बटन दबाते ही पुलिस सहायता के लिए हाजिर हो जाएगी। शक्ति हेल्प लाइन नंबर 7407451091 और अभया के लिए 9609900100 डायल करे।
सरकारी दिशानिर्देशों का अवश्य करें पालन — पुलिस आयुक्त
पुलिस आयुक्त ने उपस्थित पूजा समितियों से कहा कि कोरोना के कारन हमलोग काफी समस्या झेल चुके है, इसलिए सरकारी दिशानिर्देशों का अवश्य पालन करे, ताकि हम सभी सुरक्षित और स्वास्थ्य रहे। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने पूजा रोड मेप भी जारी किया और सभी लोगो को इसे मानने का अनुरोध किया। मौके पर एडीसी इस्ट, वेस्ट और सेन्ट्रल समेत सभी थाना और फाड़ी के प्रभारी मौजूद थे। वही जिला शासक अरुण प्रसाद ने सभी को दुर्गापूजा की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि पूजा समितियां और श्रद्धालु सरकारी गाइडलाइन को मनाकर पूजा का आनंद उठाये।
आसनसोल में दुर्गापूजा रोड मैप इस प्रकार
आश्रम मोड़ से पम्पू तालाब मोड़ जीटी रोड के साथ शाम 4 से रात 2 बजे तक रहेगी बंद (डायवर्सन रोड – पम्पू तालाब मोड़ से आश्रम मोड़ एवं रेलवे स्टेशन रोड वाया योगी बाबा स्थान), इस्माइल मोड़ से हटन रोड मोड़ शाम 4 से रात 2 बजे तक रहेगी बंद, कोर्ट मोड़ से विद्यासागर प्रतिमा (आसनसोल कोर्ट) सभी तरह के वाहन रहेंगे बंद, शाम 4 से अहले सुबह 4 बजे तक, कुल्टी थाना के लिथुरिया रोड में बस और ऑटो शाम 4 से अहले सुबह 4 बजे तक रहेगी बंद, रानीगंज थाना के शिशु बागान मोड़ से सीआर रोड क्रासिंग वाया एतवारी मोड़ सभी तरह के वाहन शाम 4 से सुबह 4 बजे तक रहेंगे बंद, इसके अलावा तारबंगला मोड़ से दालपटी मोड़ एवं बोरो बाजार मोड़ से लेकर तिलक रोड क्रोसिंग तक सभी तरह के वाहन शाम 4 से सुबह 4 बजे तक रहेंगे बंद, एमआरएस मोड़ से स्कूल पाड़ा मोड़ तक सभी तरह के वाहन शाम 4 से सुबह 4 बजे तक रहेंगे बंद, भिरिंगी मोड़ से प्रन्तिका मोड़ सभी तरह के वाहन शाम 4 से सुबह 4 बजे तक रहेंगे बंद, वेचिले पार्क मोड़ से जंक्शन मोड़ सभी तरह के वाहन शाम 4 से सुबह 4 बजे तक रहेंगे बंद, चंडीदास मोड़ से न्यूटाउन मोड़ सभी तरह के वाहन शाम 4 से सुबह 4 बजे तक रहेंगे बंद, राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर स्थित भिरिंगी मोड़ सर्विस रोड में सभी तरह के आवागमन शाम 4 से सुबह 4 बजे तक रहेंगे बंद, फुलझोड़ मोड़ से बी-1 मोड़ तक सभी तरह के बस और भारी वाहन शाम 4 से सुबह 4 बजे तक रहेंगे बंद।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.47.27.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.48.17.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.49.11.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.49.41.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.50.18-715x1024.jpeg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *