शत्रुघ्न सिन्हा 31 हजार वोट से आगे
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा से शत्रुघ्न सिन्हा 30461 वोट से आगे चल रहे हैं।वहीं राज्य में तृणमूल कांग्रेस सभी एग्जिट पोल को धत्ता बताते हुए भाजपा से बहुत आगे चल रही है। इसके साथ ही तृणमूल कार्यकर्ताओं ने जश्न शुरू कर दिया है। आई एन टी टी यू सी नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में बस स्टैंड में कार्यकर्ताओं ने होली खेली। राजू अहलूवालिया ने कहा कि बंगाल की जनता ने भाजपा को करारा जवाब दिया है। गोदी मीडिया और मोदी मीडिया के एग्जिट पोल को जनता ने करारा जवाब दिया है। जनता ने दिखा दिया है कि वह ममता बनर्जी के साथ है।