शारदीय नवरात्र 7 से शुरू, षष्ठी तिथि क्षय होने से 8 दिन का होगा नवरात्र
कोलकाता । देवी मैया की आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्र का शुभारंभ सात अक्टूबर से होगा। नवरात्र 14 अक्टूबर तक चलेंगे। इस बार चतुर्थी तिथि का क्षय होने से नवरात्र नौ की बजाय आठ दिन के ही होंगे। महाष्टमी 13, महानवमी 14 व दशहरा 15 अक्टूबर का रहेगा। ज्योतिषाचार्य के अनुसार नवरात्र गुरुवार से शुरू होकर गुरुवार को ही संपन्न होंगे। इस बार माता रानी डोली पर बैठकर हमारे घर आएंगी। नवरात्र में माता का डोली पर बैठकर आना प्राकृतिक आपदा, भूकंप, कहीं आगजनी की घटना अथवा राजनीतिक द्वेष भावना फैलाने की घटना हो सकती है। जाने की सवारी हाथी होने से अधिक बारिश होने की संभावना है। इससे किसानों में खुशहाली आएगी। पंचमी और षष्ठी तिथि 11 काे एक ही दिन हाेगी। कलश स्थापना का मुहूर्त इस बार सिर्फ अभिजीत मुहूर्त ही रहेगा। अभिजीत मुहूर्त सात अक्टूबर को दोपहर 11.52 से 12.38 तक है।