जातिगत करदाता, जातिगत अपराध के भी अलग आंकड़े सार्वजनिक हो – सुरेन जालान
आसनसोल । आसनसोल के व्यवसायी सुरेन जालान ने कहा कि गृह मंत्रालय अमित शाह से एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सार्वजनिक अनुरोध करता हूं कृपया *जातिगत जनगणना* ही क्यों, *जातिगत “करदाता”* और **जातिगत “अपराध”,** के भी तो आंकड़े सार्वजनिक करें। पता तो चले किसका कितना योगदान है। सुरेन जालान ने कहा कि जातिगत जनगणना ही क्यों होती है। जातिगत करदाता, जातिगत अपराध के भी अलग आंकड़े सार्वजनिक करना चाहिए। पता तो चले की कौन जाति के लोग ज्यादा कर देता और कौन जाति के लोग कितना अपराध करते है।