आसनसोल रेल मंडल के राजभाषा विभाग के तत्वावधान में ‘मंडल स्तरीय हिंदी निबंध और वाक् प्रतियोगिताएँ’ संपन्न
आसनसोल । राजभाषा विभाग के तत्वावधान में मंडल स्तरीय हिंदी निबंध और वाक् प्रतियोगिताएँ’ गुरुवार मंडल कार्यालय में आयोजित हुई। हिंदी निबंध के लिए निर्धारित दो विषयों -‘पुस्तकों के प्रति अभिरुचि में कमी और इसे दूर करने उपाय’ अथवा ‘ सरकारी काम-काज में हिंदी के प्रयोग – प्रसार में राजभाषा विभाग की भूमिका’ में से किसी एक विषय पर निबंध लिखना था। मंडल के विभिन्न कार्यालयों के अलावा जसीडीह, अंडाल, मधुपुर आदि स्टेशनों के 24कर्मिकों ने बतौर प्रतिभागी भाग लिया। इन्हीं प्रतियोगिताओं के द्वितीय चरण में हिंदी वाक् प्रतियोगिता आयोजित हुई। यहाँ भी दो निर्धारित विषय थे :- राजभाषा के प्रति रूझान पैदा करने में राजभाषा विषयक गतिविधियों का योगदान अथवा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित वेबसीरीज/ फिल्म/ लघु फिल्मों द्वारा हिंदी भाषा के बढ़ते दायरे। प्रत्येक प्रतिभागी को उक्त में किसी एक विषय पर 05मिनट में अपनी विचार-प्रस्तुति करनी थी। प्रतिभागियों की विचार-प्रस्तुति का मूल्यांकन दो सदस्यीय समिति द्वारा की गयी। मूल्यांकन समिति में श्री राहुल राज/वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त और मंडल सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर/टेली श्री वर्मा थे।