कुल्टी में जल आपूर्ति शुरू नहीं की गई तो बीजेपी बड़े पैमाने पर करेगी आंदोलन – चैताली तिवारी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने गुरुवार एक वीडियो संदेश जारी कर आसनसोल नगर निगम पर आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में कुल्टी विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी को बढ़त नहीं मिली थी। इस वजह से नगर निगम द्वारा उसे क्षेत्र में लोगों के पानी की आपूर्ति को बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वहां पर टैंकर के जरिए पानी की आपूर्ति की जा रही थी। लेकिन लोकसभा चुनाव में कुल्टी विधानसभा क्षेत्र से जब टीएमसी का बढ़त नहीं मिली थी।
इसके बाद टैंकर से पानी की आपूर्ति भी बंद कर दी गई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आसनसोल नगर निगम को जल परियोजना के नाम पर करोड़ों रुपए देती है। आसनसोल से भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद का केंद्र सरकार ने वह राशि बंद कर दी है तो आसनसोल नगर निगम को यह अधिकार किसने दिया कि वह कुल्टी के लोगों के साथ ऐसा करें। उन्होंने कहा कि अगर कल से वहां पर पानी की आपूर्ति शुरू नहीं की गई तो भारतीय जनता पार्टी आने वाले समय में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी।