पार्षद को उनके वार्ड की जनता के लिए पानी खरीद कर देना पड़ रहा, यही रवैया रहा तो होगा चक्का जाम
आसनसोल। आसनसोल नगर निगम के विरोधी दल नेता वार्ड 27 की पार्षद चैताली तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है कि जब उनके वार्ड के लोगों के लिए पीने का पानी का व्यवस्था मुझे अपने पैसे से टैंकर का पानी खरीद कर करना पड़ रहा है। तो फिर मेरे वार्ड के लोगों से कॉरपोरेशन टैक्स क्यों ले रहा है। इसका जवाब मेयर साहब को देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बार-बार बोलने के बावजूद आसनसोल नगर निगम उनके वार्ड में और पूरे आसनसोल में पानी नहीं दे पा रहा जिससे पानी का किल्लत हो रहा है। आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनता का परेशानी मेयर साहब को दिखाई नहीं दे रहा है। अगर कॉरपोरेशन का यही रवैया रहा तो वे पूरी जनता के साथ रोड पर उतरकर। कॉरपोरेशन का घेराव करूंगी।