भीषण अग्निकांड में होटल जलकर राख, बाल-बाल बचे भोजन कर रहे 9 लोग
पांडवेश्वर। हरिपुर से पांडवेश्वर जाने के रास्ते में सोनपुर बाजारी में महालक्ष्मी ओपन कास्ट खदान से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के किनारे एक अस्थायी होटल में अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड में होटल समेत पूरा सामान जलकर राख हो गया। शनिवार सुबह सात बजे एक अस्थायी होटल में अचानक आग लग गयी, जिससे होटल परिसर में अफरातफरी मच गयी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ-साथ पेड़ भी आग की लपटों से झुलस गए। होटल के रसोइया अभिजीत घोष ने बताया कि होटल के सामने रखे घास के बोझ में अचानक आग लग गयी, जिसके बाद आग पूरे होटल क्षेत्र में फैल गयी और पूरा होटल जलकर खाक हो गया। घटना के संबंध में पता चला है कि उस वक्त होटल में आठ से नौ लोग खाना खा रहे थे और वे बाल- बाल बच गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद पांडवेश्वर थाने की पुलिस दो वाटर टैंक के साथ मौके पर पहुंची। मालूम हो कि अस्थायी होटल का मालिक पांडवेश्वर थाना क्षेत्र के खोट्टाडीही गांव निवासी रामकृष्ण घोष था। सूत्रों के मुताबिक, उनका परिवार मध्यमवर्गीय है। वह कई वर्षों से राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे यह अस्थायी होटल चलाकर जीविकोपार्जन करता था। लेकिन आज सुबह सात बजे किसी कारणवश होटल जलकर राख हो गया। होटल कर्मी अभिजीत घोष ने बताया कि करीब 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।