निगम क्षेत्र में पानी की कमी के लिए जितेंद्र तिवारी ने 2023 के अगस्त में किया था सावधान
आसनसोल । प्रचंड गर्मी के मौसम में आसनसोल तथा आसपास के इलाकों में पानी की भारी कमी देखी जा रही है। लगभग रोज किसी न किसी जगह से पानी की कमी से परेशान लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसे लेकर आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य जितेंद्र तिवारी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि 2023 के अगस्त महीने में ही उन्होंने आसनसोल तथा आसपास के इलाकों में भविष्य में पानी की भारी कमी के बारे में सावधान किया था। लेकिन आसनसोल नगर निगम तथा जिला प्रशासन में बैठे अकलमंद लोगों ने उनकी बातों को नजरअंदाज किया, जिसका खामियाजा आज आसनसोल के लोग भुगत रहे हैं। इसके साथ ही जितेंद्र तिवारी ने 24 अगस्त 2023 को एक्स हैंडल पर किए गए पोस्ट को भी फिर से पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि जिस तरह से आसनसोल और आसपास के क्षेत्र से नदी से बालू अवैध और अवैज्ञानिक तरीके से निकाला जा रहा है। उसे आने वाले समय में आसनसोल और आसपास के लोगों को पानी की भारी कमी झेलनी पड़ेगी।