आसनसोल में हुआ बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की सभा, बैंकों के निजीकरण का किया विरोध
आसनसोल । आसनसोल के गोधुली मोड़ स्थित एक निजी होटल के सभागार में बैंक ऑफ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन के बर्दवान शाखा की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बैंक अधिकारियों के इस संगठन के शीर्ष अधिकारी संजय दास विशेष रूप से उपस्थित थे। इनके अलावा रानीगंज के विधायक और एडीडीए चेयरमैन तापस बैनर्जी सहित इस संगठन के तमाम सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर संजय दास ने केन्द्र सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की और कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार बैंकों का निजीकरण कर रही है इससे आने वाले समय में देश की आर्थिक कमर टुट जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में यह राष्ट्रीय बैंकों के कर्मचारी ही थे जो देश की आर्थिक गति को रुकने नहीं दिया था। लेकिन आज बैंकों का निजीकरण किया जा रहा है जिससे एक तरफ जहां बैंकों में मिलने वाली नौकरियों में कमी आएगी वहीं आम जनता को बैंक के फायदे मिलना बंद हो जाएगा। वहीं तापस बैनर्जी ने भी अपने वक्तव्य में केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन नीतियों के कारण आज देश आर्थिक रुप से बेहाल है। उन्होंने केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कई बैंको को एकसाथ मिलाने से रोजगार कैसे बढ़ेगा। यह उनकी समझ से परे है। उन्होंने बताया कि वह और उनकी पार्टी हमेशा बैंक ऑफिसर्स के इस संघर्ष में उनके साथ हैं। वहीं संजय दास ने अपने वक्तव्य में उनके संघर्ष को समर्थन देने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की शुरूआत में संजय दास ने फूलों का गुलदस्ता देकर तापस बैनर्जी का स्वागत किया। इसके उपरांत सभी गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।