अपहरणकर्ता नहीं, यूपी पुलिस थी, वांटेड अपराधी को ले जा रही थी
आसनसोल । दुर्गापुर में अपहरण की सूचना मिलते एडीपीसी की पुलिस सक्रिय हो गई थी। आसनसोल के कन्यपुर इलाके में पुलिस ने आखिर कर वाहन को दबोचा लिया। छानबीन के दौरान मामला अलग ही मोड़ ले लिया। पुलिस सूत्रों से पता चला कि वह अपहरण कर्ता नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के आगरा के पुलिस से जो एक वांटेड अपराधी को पकड़ कर ले जा रहे थे। युवक कहना है कि अचानक से उनके गाड़ी के पास आकर ये लोग मारने पीटने लगे और जोर जबरदस्ती की। उन्हें गाड़ी में बैठाकर ले जा रहें थे । जबकि जो लोग उन्हें ले जा रहें थे। उन्होने अपना परिचय उत्तर प्रदेश के आगरा थाना के सब इंस्पेक्टर के रूप में दिया। कहा कि उक्त युवक को आगरा पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी । यह युवक चोरी और डकैती को अंजाम देकर आगरा पुलिस के आँखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था। सूचना मिली कि युवक बंगाल के दुर्गापुर में है तों हमने रेकी की और इसे पकड़ा। उनसे पूछा गया कि अपने बंगाल पुलिस को सुचना दिये बगैर क्यों पकड़ा तों उन्होंने कहा युवक भागने के फिराक में था, यहां इसलिए पहले पुलिस को ख़बर नहीं दी, हालांकि इसे पकड़ कर यहां के थाना ही ले जा रहा था। दुर्गापुर के एसीपी ने कहा कि अपहरण की सूचना मिलने के बाद ही नाकेबंदी कर दी गई थी। हाईवे पर जांच के दौरान वहान को पकड़ा गया। तब पता चला कि यह उत्तर प्रदेश की पुलिस है। सभी को दुर्गापुर ले जाया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।