बांग्ला संस्कृति और गीत संगीत को बढ़ावा देने के लिए 3 दिवसीय बांग्ला संगीत मेला का आयोजन 21 से
आसनसोल । नॉर्थ प्वाइंट स्कूल बांग्ला संगीत मेला का तीन दिवसीय संगीत मेला में आसनसोल तथा आसपास क्षेत्र के कलाकारों के अलावा कोलकाता दुर्गापुर से भी कलाकार उपस्थित होंगे। उक्त बातें आश्रम मोड़ स्थित पार्वती होटल में मंगलवार आसनसोल आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से पत्रकार सम्मेलन कर पत्रकारों को दी गई। मौके पर संगठन के चीफ पैटर्न सचिन राय, विश्वजीत मुखर्जी, संदीप घोष, मलय सरकार पत्रकारों को संबोधित किया। मौके पर सचिन राय ने कहा कि आगामी 21 , 22 तथा 23 जून को रवींद्र भवन में नॉर्थ प्वाइंट स्कूल बांग्ला संगीत मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आसनसोल तथा आसपास के क्षेत्र के कलाकारों के अलावा कोलकाता दुर्गापुर से भी कलाकार उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि इन तीन दिनों में लगभग 200 संगीतकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इनमें से तकरीबन 95 फीसदी कलाकार आसनसोल तथा आसपास के क्षेत्र के होंगे सिर्फ 5 फीसदी कलाकार ही अन्य जगहों से आएंगे। उन्होंने कहा कि इस संगठन का उद्देश्य ही रहा है कि वह आसनसोल और आसपास के क्षेत्र के उन कलाकारों को एक मंच प्रदान करें जिनको अभी तक इस तरह का मंच नहीं मिलता था। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि जो कलाकार है, उनकी आर्थिक अवस्था इतनी खराब हो गई थी कि उनको अपना घर चलना भी मुश्किल हो रहा था। कुछ कलाकारों की हालत तो इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि उनको अपने वादन यंत्र भी बेचने पड़े थे। तभी यह सोचा गया कि एक ऐसा संगठन बनाया जाए जिससे कि स्थानीय कलाकारों को राहत मिल सके। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए आसनसोल आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि बीते दो सालों से इस तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है। यह इस कार्यक्रम का तीसरा साल है। इस कार्यक्रम के दौरान बंगाल के मशहूर कवि श्रीजात भी आएंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के जरिए वह आसनसोल के कलाकारों को एक ऐसा मंच प्रदान करना चाहते हैं, जिससे कि वह अपनी कला का प्रदर्शन न सिर्फ आसनसोल और आसपास के क्षेत्र में कर सके। बल्कि पूरे देश में उनका नाम हो। उन्होंने कहा कि जब इसके ऑडिशन के लिए गाने मंगवाए जा रहे थे तो 500 से ज्यादा लोगों ने अपने गाने भेजे थे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम से भी एक कलाकार ने अपना गाना भेजा था। लेकिन कुछ व्यक्तिगत कारण से वह नहीं आ सकेंगे। लेकिन इसी से पता चलता है कि नॉर्थ प्वाइंट स्कूल बांग्ला संगीत मेला को कितना पसंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीन दिन यह कार्यक्रम होगा। दोपहर 3 बजे से यह शुरू होगा उन्होंने शिल्पांचल के सभी लोगों से यहां आने और बेहतरीन बांग्ला संगीत का आनंद उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क है। उनका उद्देश्य बांग्ला संस्कृति और गीत संगीत को बढ़ावा देना है।