रेलपार में पानी की समस्या से जूझ रहे लोग, कुर्सियों पर बैठे लोग कर रहे मौज-मस्त – जितेंद्र तिवारी
आसनसोल । आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य जितेंद्र तिवारी ने अपने एक्स हैडल सोशल मीडिया पर उर्दू भाषा में एक पोस्ट किया है। उस पोस्ट में जितेंद्र तिवारी ने बहुत ही अफसोस करते हुए लिखा है कि मैं जितेंद्र तिवारी आप सभी को सूचित करता हूं कि जब मैं मेयर था तो मैंने रेलपार में पानी की कमी को देखते हुए वार्ड संख्या 25 में पानी की टंकी की मांग की थी। करोड़ों रुपए पास कर काम शुरू हुआ था। फिर मेरे इस पद से हटते ही वर्तमान सरकार के लोगों ने मेरे द्वारा किए गए काम को रोक दिया, जिसके कारण रेलपार की जनता आज भी पानी के लिए तरस रही है। वर्तमान सरकार के पदाधिकारी कुर्सियों पर बैठ कर रहे मौज-मस्ती।