सीबीआई ने ईसीएल के जीएम और एक कोयला कारोबारी को किया गिरफ्तार, सीबीआई कोर्ट में पेश, लिया 4 के रिमांड
आसनसोल । सीबीआई ने ईसीएल के जीएम और एक कोयला कारोबारी को किया गिरफ्तार। कोयला तस्करी के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ईसीएल के काजोड़ा एरिया का जीएम नरेश कुमार साहा और कोयला कारोबारी अश्विनी यादव को गिरफ्तार किया है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार दोनों को गुरुवार सुबह कोलकाता के निज़ाम पैलेस में बुलाया गया था। उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई। उस पूछताछ के दौरान उनकी बातों में असंगतता पाई गई। आखिरकार गुरुवार की रात सीबीआई ने ईसीएल के अधिकारी सहित दोनों को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार सुबह आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया। सीबीआई ने दोनों की 14 दिन की रिमांड के लिए आवेदन किया था किन्तु जज ने सुनवाई के बाद दोनों को 3 दिनों की रिमांड दिया। बताया गया है कि नरेश कुमार साहा ईसीएल के काजोरा क्षेत्र के जीएम हैं। अन्य आरोपी अश्विनी कुमार यादव अवैध कोयला कारोबार से जुड़ा है। हालांकि उन्होंने खुद कहा था कि वह सिविल कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर काम करते हैं। सनद रहे कि आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत 21 मई को कोयला तस्करी मामले में आरोप तय करने की तारीख तय थी। लेकिन इस दिन 3 आरोपियों के अनुपस्थित रहने के कारण इस मामले का आरोप गठित नहीं हो सका। आखिरकार आज सुनवाई के अंत में जज राजेश चक्रवर्ती ने आदेश दिया कि इस मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी। उस दिन सीबीआई को आरोप तय करने को कहा गया है। इसके अलावा, न्यायाधीश ने आरोप पत्र में नामित सभी लोगों को उस दिन उपस्थित रहने का आदेश दिया। गौरतलब है कि इस मामले की चार्जशीट में 43 आरोपियों के नाम हैं। सीबीआई जांच अधिकारी उमेश कुमार सिंह, कई वकील और अन्य लोग सुबह आसनसोल सीबीआई विशेष कानून अदालत में उपस्थित थे।