सृष्टि नगर में विश्व योग दिवस पर योग प्राणायाम का आयोजन, सैकड़ो महिला ब पुरुष हुए शामिल
आसनसोल । मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा एवं पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के संयुक्त प्रयास से विश्व योग दिवस का पालन आसनसोल सृष्टि नगर स्थित बरसाना निवास स्थान पर किया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने बताया कि विश्व योग दिवस के अवसर पर यहां एक साथ योग प्राणायाम का आयोजन किया गया था। योग ही एकमात्र ऐसी चीज है जिससे कि हम किसी भी प्रकार की बीमारी से निजात पा सकते हैं। हमारे दैनिक दिनचर्या में आज अनेक बीमारियां लोगों को ग्रसित कर रही है, लेकिन जो लोग नित्य प्रति योग करते हैं। वह अपने आप को इन बीमारियों से बहुत दूर पाते हैं। वही आज के इस योग शिविर के मुख्य योग गुरु अरविंद मिहारिया ने सबों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मनुष्य अपने जीवन में से प्रतिदिन 1 घंटे निकाल कर योग में लगता है तो बीमारियों से वह अपने आप को दूर पाएगा। योग करने से किसी भी प्रकार का किसी को नुकसान नहीं होता है। बल्कि योग करने से अंदर के आत्म चिंतन को जगा कर मनुष्य अपने अंदर में एक नई ऊर्जा का संचालन पैदा करता है। उन्होंने उपस्थित सभी महिलाओं एवं पुरुषों से निवेदन किया कि जहां कहीं भी हो प्रतिदिन आप 1 घंटे अवश्य योग खुद भी करें एवं अपने परिवार तथा बंधु बांधव को भी इसे करने के लिए प्रेरित करें, जिससे कि दैनिक जीवन में आने वाली बीमारियों को हम कुछ हद तक रोक पाए। आज के योग शिविर में श्री मिहारिया के द्वारा भ्रामरी अनुलोम विलोम कपालभारती आदि मुख्य आठ योग सबको करवाए गए। आज के इस कार्यक्रम में महिला पुरुषों एवं बच्चों ने भी बढ़-कर कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को आयोजित करने में मारवाड़ी युवा मंच सिटी शाखा एवं मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के साथ-साथ योगा ग्रुप सृष्टि नगर का भी बहुमूल्य योगदान रहा है। इस अवसर पर विशिष्ट समाजसेवी शंकर लाल शर्मा, अभिषेक केडिया, युवा समाजसेवी आनंद पारीक, दीपक अग्रवाल, सुनील वाधवानी, रामाधार सिंह ,गोपाल माखरिया, विष्णु दुकनिया, प्रमोद चौधरी, उमाशंकर जायसवाल, दिलीप अग्रवाल (अक्कू) एस एन चौधरी, हीरेंन, पुनीत जी , कल्याण, रामप्रीत यादव, सिंह जी ,सत्येंद्र कुमार ,मारवाड़ी युवा मंच सिटी शाखा के सचिव संदीप दारूका ,अतुल सिंघानिया, कुणाल भूत ,सुमित सुल्तानिया, सत्यजीत बागड़ी, अंकित अग्रवाल, रजनी अग्रवाल अनीता माखरिया, मीरा अग्रवाल, कृष्णा मीहारिया सहित सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित थे।