मोहिशील के एफपी स्कूल को बदहाल अवस्था से अच्छी अवस्था में लाकर किया गया उदघाटन
आसनसोल । हीरापुर सर्किल स्थित मोहिशिला में एसएनआरएस बानी मंदिर एफपी स्कूल को रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल बदहाल अवस्था से अच्छी अवस्था में लाकर बुधवार उदघाटन किया गया। रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल के अध्यक्ष देवरूप रुद्र ने फीता काट कर उदघाटन किया। मौके पर स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवरूप रुद्र ने कहा कि स्कूल के हेड मास्टर ने रोटरी क्लब को बताया कि स्कूल की अवस्था काफी बदहाल है। बदहाल अवस्था का रोटरी क्लब आसनसोल के सदस्यों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान देखा गया की स्कूल में छत से पानी सीधे बच्चों के सिर पर टपकता है। छत का रॉड दिखाई पर रहा था। स्थिति देखकर हर कोई ढंग रह जाये। स्कूल के कमरे पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी। देवरूप रुद्र ने कहा कि स्कूल की बदहाली को देखकर निर्णय लिया गया की स्कूल को पूरा अच्छा से बनाया जाय। उन्होंने कहा कि 4 लाख रुपया की लागत से स्कूल को बदहाल अवस्था से अच्छा अवस्था में लाया गया। स्कूल का ढांचागत सुविधा अच्छी रहने एवं पर्यावरण ठीक रहने से बच्चों की पढ़ाई अच्छी होती है। यहां से बच्चे पढ़ कर दूसरे जगह पढ़ने जायेंगे। वहीं देवरूप रुद्र ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल हमेशा सामाजिक कार्य करता है। शिक्षा के क्षेत्र में मदद करने के लिए तत्पर रहता है। शिक्षा से ही देश का विकाश होता है। कार्यक्रम में देवरूप रुद्र के अलावा जॉर्ज ओस्टा, अमित घोष, मनीष सेठ मुख्य रूप से उपस्थित थे।