कोयला घोटाला मामला : सीबीआई ने ईसीएल के पूर्व जीएम और दो कोयला कारोबारियों को किया गिरफ्तार
आसनसोल । कोयला तस्करी मामले में सीबीआई ने ईसीएल के एक पूर्व जीएम और दो कोयला कारोबारियों को गिरफ्तार किया। ईसीएएल के कुनुस्तोड़िया एरिया के के पूर्व जीएम अमित कुमार धर को निजाम पैलेस बुलाया वहां पूछताछ के बाद संतोषजनक जवाब न मिलने पर गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरी ओर, सीबीआई ने दो कोयला व्यापारी बापी ठाकुर और विद्या दास को भी गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार बापी ठाकुर आसनसोल के जामुरिया के केंदा इलाके का रहने वाला है और विद्या दास रानीगंज का रहने वाला है। सूत्रों के अनुसार इन पर अवैध कोयला कारोबार में शामिल होने का आरोप है। तीनों को बुधवार को आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया। गौरतलब है कि इसके पहेल ईसीएल महाप्रबंधक नरेश कुमार साहा और कोयला कारोबारी की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया था। जहां दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सीबीआई विशेष कोर्ट के न्यायधीश ने जमानत याचिका नामंजूर करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी।