सभी पार्षदों को ममता बनर्जी के निर्देश को पालन करने का दिया गया निर्देश
आसनसोल । प्रत्येक महीने की तरह इस महीने भी आसनसोल नगर निगम में बोर्ड मीटिंग हुई। मौके पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर विधान उपाध्याय, उपमेयर वशीमुल हक, सभी एमएमआईसी, बोरो चेयरमैन तथा विभिन्न वार्डों के पार्षद उपस्थित थे। मौके पर आसनसोल नगर निगम क्षेत्र से सरकारी जमीन दखल करने वालो एवं अतिक्रमण मुक्त बनाने पर फैसला हुआ। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश को सभी पार्षदों को पालन करने का निर्देश दिया गया। पार्षदों को जिम्मेदारी दी गई कि वह अपने वार्ड में इस चीज पर कड़ी नजर रखें की कोई व्यक्ति सरकारी जमीन दखल तो नहीं कर रहा है। इसके साथ ही पानी के आपूर्ति को सुचारू रखने और अन्य नागरिक सुविधाओं को बेहतर करने को लेकर भी बातचीत हुई। इस संदर्भ में मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि लोगों के घरों से कचरा उठाने के लिए जो अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी वह 1 जुलाई से शुरू होगी। आज की बैठक में में पाइप लाइन पर पंप लगाकर पानी ऊपर चढ़ाने को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने पर फैसला लिया गया। विभिन्न वार्ड में हाई मास्ट लाइट लगाने की बात हुई। 138 प्लान पास हुआ। रास्ता मरम्मत और पक्का बनाया जायेगा। कुल्टी में पानी की कोई समस्या नहीं है। कुल्टी क्षेत्र में पानी के बहुत सारे अवैध कनेक्शन को काटा गया है। जिसे वे लोग सहन नहीं कर सक रहे है। जिसके कारण विरोध कर रहे है। उसे भी ठीक कर लिया गया है। कुल्टी पानी की सेवा नार्मल कर दी गई है।