सीएम की निर्देश के बाद रेस हुआ विभाग, जांच के लिए पहुंचा धादका आरएसएस कार्यालय
आसनसोल । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में बैठक के दौरान आसनसोल में आरएसएस कार्यालय तालाब भराई कर बनाने का आरोप लगाया, वहीं पुलिस पर शिकायत पर भी कार्रवाई न करने की बात कही। सार्वजनिक तौर पर सीएम द्वारा यह कहे जाने के बाद आसनसोल नगरनिगम, बीएलआरओ तथा पुलिस की टीम आरएसएस कार्यालय में पहुंच गई। खबर पाकर आरएसएस कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे। नगरनिगम और बीएलआरओ विभाग ने वहां पहुंचकर छानबीन। उनलोगों ने कहा कि इसकी छानबीन की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दी जायेगी। आरएसएस के अधिवक्ता पीयूषकांति गोस्वामी ने कहा कि जो भी मामला है, उसका लिखित में पत्र दें। हमलोग उसका जवाब देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा था कि मंत्री मलय घटक ने उन्हें बताया कि आसनसोल में एक राजनीतिक दल ने तालाब भराई कर तीन मंजिला भवन बना लिया है। पुलिस से शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्या सिर्फ टीएमसी का भवन तोड़ा जायेगा, आरएसएस का नहीं, इसकी जांच की जाये, जमीन रिकॉर्ड देखा जाये।