ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए 60 फूट रोड को जल्द से जल्द बनवाने की मांग
आसनसोल । आसनसोल चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और क्रेडाई आसनसोल के प्रतिनिधि मंडल गुरुवार आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कबी दत्ता को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। उन्हें आसनसोल शहर में व्यापार के परिपेक्ष में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि आसनसोल के परिपेक्ष में अगर बात करें तो सबसे बड़ी समस्या यातायात की समस्या है। यहां पर लगभग हर रास्ते पर ट्रैफिक जाम इतना ज्यादा रहता है कि लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। इस वजह से यहां पर व्यापार और उद्योग को वह गति नहीं मिल पाती जो मिलनी चाहिए। इसलिए कुछ साल पहले इस्माइल इलाके में 60 फूट रोड के निर्माण के बारे में सोचा गया था। लेकिन आज तक वह प्रस्तावित मार्ग का निर्माण नहीं हो सका है, जिस वजह से आज भी आसनसोल के सबसे व्यस्त रास्तों में से एक एसबी गोरई रोड पर लगभग दिन के हर समय जाम लगा रहता है। उन्होंने आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन से आग्रह किया कि वह प्रस्तावित 60 फीट रोड के निर्माण की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करने की दिशा में कदम उठाए जिससे कि आसनसोल में ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक दूर हो सके। कबी दत्ता ने दोनों वाणिज्यिक संगठन के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों की बातों को ध्यान से सुना और तुरंत अपने अधिकारियों को बुलाकर इस मुद्दे पर काम शुरू करने की हिदायत दी। दोनों वाणिज्यिक संगठनों के प्रतिनिधियों का कहना है कि जिस तत्परता के साथ आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कबी दत्ता ने उनकी बातों को सुना और तुरंत उस पर कार्रवाई करने के लिए अपने अधिकारियों को निर्देश दिया वह सराहनीय है और इससे यह पता चलता है कि वह आसनसोल और दुर्गापुर के विकास को लेकर कितने गंभीर हैं। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में कवि दत्ता के नेतृत्व में आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सार्थक पहल जरूर करेगा। आसनसोल चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा क्रेडाई आसनसोल प्रतिनिधि मंडल में सचिन राय, विनोद गुप्ता, गौरीशंकर अग्रवाल, सतपाल सिंह कीर, उज्जवल राय उपस्थित थे।