निगम फ्लैट में रहने वालों का वाटर टैक्स में किया कटौती, गार्बेज टैक्स का निर्णय फिलहाल टला
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम द्वारा फ्लैट में रहनेवाले नागरिकों के लिए पानी के शुल्क में कटौती की घोषणा की है। इससे लाखों लोगों को सुविधा होगी। वहीं फिलहाल गार्बेज टैक्स को स्थगित कर दिया गया है। मेयर बिधान उपाध्याय ने अपने सोशल मीडिया से इसकी घोषणा की है। गौरतलब है कि फ्लैट में रहने वालों से फिलहाल 10 रुपये प्रति किलो लीटर पानी का शुल्क लिया जाता है। जिसे घटाकर 7 रुपये कर दिया गया है। मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर नागरिकों को राहत दिया गया है। कुछ लोगों द्वारा शुल्क कटौती की मांग की जा रही थी। इसलिए वृद्धि को वापस ले लिया गया है। पुराने दर से ही शुल्क सात रुपये प्रति किलोलीटर लिया जायेगा। वहीं गार्बेज टैक्स का निर्णय फिलहाल टाल दिया गया है। गौरतलब है कि गार्बेज टैक्स को लेकर विभिन्न व्यवासईयों ने आपत्ति भी जताई थी। वहीं मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा था कि कोई भी टैक्स लगाने से पहले राज्य से अनुमति लेनी होगी।