झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट से मिली जमानत, 5 महीने बाद जेल से होगी रिहाई
रांची । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मामले में बड़ी राहत मिली है. राज्य के हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई है, जिसके बाद पांच महीने से जेल में बंद सोरेन की अब रिहाई हो सकेगी। हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है। बता दें कि 13 जून को सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय और बचाव पक्ष की ओर से बहस पूरी होने के बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया गया था। एक महीने पहले हेमंत सोरेन का नया लुक सामने आया था। दरअसल, हेमंत सोरेन अपने बड़े चाचा राजा राम सोरेन का नेमरा में दशकर्म का श्राद्ध कार्यक्रम था। इसी श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने हेमंत सोरेन पुलिस कस्टडी में अपने आवास आए हुए थे और यहां पर ही उनका नया लुक सामने आया था, जिसमें वह अपने पिता शिबू सोरेन की तरह बढ़ी हुई दाढ़ी में अलग ही अंदाज में नजर आए थे। यही नहीं हेमंत सोरेन का पहनावा भी अपने पिता की तरह दिखा था।
क्या है झारखंड का जमीन घोटाला
दरअसल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर 31 करोड़ रुपये से अधिक की 8.86 एकड़ जमीन अवैध रूप से हासिल करने का आरोप है। हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद 31 जनवरी को कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद से वह रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा जेल में हैं।