डेंगू और मलेरिया से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम
आसनसोल । राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सप्ताह व्यापी डेंगू व मलेरिया से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में शनिवार बीबी कॉलेज में जागरूकता अभियान के साथ एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस संबंध में बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमिताभ बासु ने कहा कि निगम के बीसीडीए और हेल्थ कर्मियों को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया। उन्होंने कहा कि निगम के स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर लोगों को डेंगू और मलेरिया से बचने के नियम बताती है। उनलोगों को कॉलेज में बताया गया की कैसे डेंगू के लार्वा को पहचाना जाता है। प्रैक्टिकल करके दिखाया गया। वहीं उन्होंने कहा कि कॉलेज के ग्रीन कमेटी के वोलेंटियर को लेकर कॉलेज एवं कॉलेज के बाहर वातावरण को ठीक रखने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि चारो तरफ पार्थेनियम के पौधे फैल गए है। जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां होती है। उस पौधा को केमिकल और मशीन के द्वारा ग्रीन वोलेंटियर सदस्यों ने नष्ट किया।