सर आशुतोष मुखर्जी के 160वीं जयंती पर उन्हें दी गई श्रद्धांजलि
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के आशुतोष हाल में शनिवार सर आशुतोष मुखर्जी के 160वीं जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी के अलावा आसनसोल नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने सर आशुतोष मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस बारे में गुरुदास चटर्जी ने कहा कि सर आशुतोष मुखर्जी की जयंती पर आसनसोल नगर निगम की तरफ से उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने कहा कि सिर्फ आशुतोष मुखर्जी ही नहीं उनके जैसे सभी महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर आसनसोल नगर निगम की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। ताकि आज की नई पीढ़ी उनके बारे में जान सके, उनसे प्रेरणा ले सके। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से सर आशुतोष मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।