सोचने एवं समझने की जरूरत है, हमारे पूरे देशवासियों को – सुरेन जालान
आसनसोल । 4 जून 2024 लोकसभा चुनाव के बाद जो भी परिणाम आए है। हम सबने उसका स्वागत किया है। परन्तु ईवीएम छेड़खानी वाली बात पूरी तरह से गलत साबित हो चुकी है। उस पर विपक्ष द्वारा कुछ भी बोलने से इनकार किया जा रहा है। आज के कुछ विपक्षी पूरे देश में ईवीएम जैसे झूठे आरोप, भड़काऊ भाषण, संविधान खतरे में है एवं कई तरह के ऐसे बयान दे रहे हैं जो देश के लिए सुरक्षित नहीं हैं। उक्त बाते आसनसोल के व्यवसायी सुरेन जालान ने कही। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ झूठे आरोपों का आदान-प्रदान कर रही है। कुछ विपक्षीय पार्टियों का थोड़ा भी संज्ञान नहीं है। कम से कम देशहित में संसद कालीन सत्र में चल रहे, बहस की प्रतिक्रिया में शांति एवं मर्यादा का ध्यान रखें एवं 140 करोड़ जनता के हित की बात करें। इन दिनों कई राज्यों में सड़क एवं पुल के ढहने जैसी कई समस्याएं, हवाई अड्डों पर पानी टपकना, दीवार गिरना, नीट परीक्षा में घोटाला एवं कश्मीर घाटी में उग्रवाद पनपना कहीं यह एक षड्यंत्र तो नहीं है। आतंकवादी ग्रुप द्वारा। इस पर भी सरकार एवं गुप्तचर विभाग को अति शीघ्र संज्ञान लेना चाहिए। सरकार की नीति एवं संविधान द्वारा ईडी, सीबीआई एवं अन्य जो भी विभाग है जो षड्यंत्रकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हैं है जो सदैव देश के विकास के लिए, देश के आत्मसम्मान के लिए बने हैं। उन्हें सदैव नीम के वृक्ष जैसा होना चाहिए। जैसे नीम वृक्ष के पत्ते खाने में कड़वे जरूर होते हैं मगर उसी नीम वृक्ष के पत्ते शुद्ध एवं ठंडी हवा भी देते हैं।