वरिष्ठ पत्रकार के के सिन्हा का निधन
पत्रकारों के अधिकार और उनके खिलाफ होने वाले हर जुल्म के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की – जितेंद्र तिवारी
आसनसोल । 40 वर्षों से भी अधिक समय से हिंदी पत्रकारिता से जुड़े बराकर के वरीय पत्रकार केके सिंहा का शनिवार सुबह निधन हो गया। सीमावर्ती क्षेत्र में काम करने के दौरान उन्होंने पत्रकारिता की तमाम चुनौतियों का सामना किया और पत्रकारों के अधिकार और उनके खिलाफ होने वाले हर जुल्म के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। वे धनबाद जिला कोर्ट में अधिवक्ता भी थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत खास कर हिंदी पत्रकारिता को काफी क्षति पहुंची है। उक्त बाते आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि उनके अस्वस्थ रहने के दौरान वे उनसे उनके आवास में जाकर मुलाकात भी की थी और उनके बेहतर स्वास्थ्य कीअत कामना की थी। लेकिन अंदेशा नहीं था कि इतनी जल्दी वह हम सभी को छोड़कर चले जाएंगे। उन्होंने उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। साथ ही उनके शोक संतप्त परिवार के साथ पूरी संवेदना जताया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के साथ खड़ा रहने की कोशिश करूंगा।