सतर्कता विभाग के दिशानिर्देश में सिविल अभियंताओं को दिया गया कैपेसिटी बिल्डिंग फॉर सिविल कॉन्ट्रैक्ट्स प्रशिक्षण
कुल्टी । मिनिस्ट्री ऑफ कोल के आदेशानुसार अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता की अनुप्रेरणा से मुख्य सतर्कता अधिकारी मुकेश कुमार मिश्र की अगुवाई एवं महा प्रबंधक (सतर्कता) सत्येन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में निदेशक (कार्मिक) आहुति स्वाई के दिशा निर्देशानुसार द्वारा दिनांक 29 जून 2024 को दिसेरगढ़ क्लब ईसीएल के सभागार में कैपेसिटी बिल्डिंग फॉर सिविल कॉन्ट्रैक्ट्स विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण सतर्कता विभाग के द्वारा निर्देशित मैराथन ट्रेनिंग एंड कैपेसिटी बिल्डिंग इनिशिएटिव के तहत किया जा रहा है। इस मुहिम के तहत भविष्य में निदेशक (वित्त) मुहम्मद अंजार आलम तथा निदेशक (तकनीकी/संचालन सह योजना एवं परियोजना) नीलाद्रि रॉय ने अन्य सभी विभागों के लिए इसी तरह के प्रशिक्षण आयोजित करने की अनुशंसा की। विभागाध्यक्ष मानव संसाधन विकास विभाग सुधीर कुमार सिन्हा ने मत व्यक्त किया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से टेंडरिंग की प्रक्रिया सभी डीलिंग ऑफिसर्स के लिए सुगम बनेगी और प्रक्रिया में होने वाली भूलों से बच सकेंगे। इस अवसर पर उपस्थित सिविल इंजीनियर्स को संबोधित करते हुए महा प्रबंधक सिविल अभय कुमार ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं तथा डॉक्यूमेंटेशन में होने वाली आम भूलों के संदर्भ में सभी प्रशिक्षुओं को जागरूक किया। सतर्कता विभाग से रॉबिन खालको, प्रबंधक (सिविल) ने सतर्कता विभाग के कैपेसिटी बिल्डिंग इनिशिएटिव के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। अभय कुमार, महा प्रबंधक (सिविल) तथा अमित कुमार प्रबंधक (सिविल) के द्वारा विभिन्न एरिया से आए सिविल अभियंताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं भावना उप प्रबंधक (कार्मिक) ने संचालन किया।