T-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को दी बधाई
आसनसोल । T-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत। अनुकूल परिस्थिति में पूरे भारतवासी भगवान श्री कृष्ण की इच्छा समझ बैठे थे मगर गेंदबाजों ने अपने सूझबूझ द्वारा मैच को प्रतिकूल परिस्थिति में लाकर श्री कृष्ण की कृपा बना दी। उक्त बाते आसनसोल के व्यवसायी सुरेन जालान ने कही। उन्होंने कहा कि इस जीत में भगवान श्री कृष्ण की इच्छा और कृपा दोनों देखने को मिली। गीता माता के उपदेश को उन्होंने प्रणाम किया। साथ ही साथ स्वर्गीय सुषमा स्वराज को भी प्रणाम किया। जिन्होंने श्रीमद्भागवत में इच्छा और कृपा दोनों का विवरण समझाया। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को T-20 विश्वकप 2024 की जीत की बधाई दिया। मेरा भारत महान,
मेरा राष्ट्र महान।