रेलवे कर्मचारी के बंद घर का ताला तोड़ कर नकदी सहित जेवरात की चोरी
आसनसोल । आसनसोल के डिपो पाड़ा वीआईपी लेन में एक घर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। चोरों ने इस घर से 50 हजार नगद और लगभग 5 लाख रुपये सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बारे में घर के मालिक सुबिर बसु ने बताया कि वह रेलवे में ट्रेन ड्राइवर है। ट्रेन लेकर वह मालदा गए थे। फिलहाल उनका पूरा परिवार सुगम पार्क में रहता है। लेकिन वह हर रोज इस घर में आते हैं। घर के दरवाजे खोलते हैं पेड़ों को पानी देते हैं। घर की काम करने वाली औरत को बुलाकर घर के साफ सफाई करवाते हैं। लेकिन सोमवार मंगलवार को ट्रेन लेकर बाहर जाने की वजह से वह इस घर में नहीं आ सके थे। उनको शक है कि इन्हीं दो दिनों में से किसी एक दिन चोरों ने इस कांड को किया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर को वह आसनसोल आ गए थे। शाम को यहां आने वाले थे। लेकिन भारी बारिश की वजह से वह मंगलवार शाम को नहीं आ सके। बुधवार सुबह जब वह डिपो पाड़ा के इस घर में आए तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था। उन्होंने कहा कि कुछ जरूरी कागज लेने वह इस घर में आए थे। तब उनको इस घटना का पता चला। उन्होंने कहा कि चोरों ने लगभग 50 हजार नकद और सोने के गहने चुरा लिए हैं। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर चली गई।