श्यामा साहित्य पत्रिका का मेला अंक का किया गया विमोचन
आसनसोल । आसनसोल कोर्ट के जी.आर.ओ देवाशीष चौधरी ने श्यामा साहित्य पत्रिका का संपादन तक किया है। वहीं न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट से लेकर वकील, कानून के जानकारों तक सभी ने श्यामा साहित्य पत्रिका में अपना वक्तव्य लिखा है। आपको बता दें आसनसोल कोर्ट के जी.आर.ओ देवाशीष चौधरी से लेकर कई बड़े अधिकारी, प्रमुख पत्रकारों, शिक्षकों, छात्रों, शोधकर्ताओं, व्यापारियों के अलावा जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लेखन में उचित संख्या की व्यवस्था की गई है। वहीं अखबार का विमोचन बीसी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल गौतम बनर्जी के साथ आसनसोल जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी, सीनियर वकील शेखर कुंडू, डॉ. देबाशीष बनर्जी, बर्नपुर के शोधकर्ता श्यामल होम रॉय, प्रख्यात नाटककार रुद्रप्रसाद चक्रवर्ती, अनुभवी पत्रकार देवयानी सिन्हा तथा वरिष्ठ लेखक चन्द्रशेखर पांडा ने किया। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के साहित्य प्रेमी भी शामिल हुए। जी.आर.ओ देबाशीष चौधरी ने उक्त कार्यक्रम का संचालन तथा पाठ किया। इसके साथ ही कनाई लाल कारफोर्मा ने लोक संगीत प्रस्तुत किया। वहीं कवि अपर्णा देवघरिया ने भी संगीत और कविताओं को प्रस्तुत किया।