आसनसोल में हर्षोल्लास के साथ निकाली गई रथ यात्रा
आसनसोल । आसनसोल में धूमधाम से हुआ रथ यात्रा का आयोजन। इस्कॉन की रथ यात्रा आसनसोल के एसबी गोरई रोड स्थित बुधा मैदान के पास बेनीमाधब नगर स्थित पुराने इस्कॉन मंदिर से दोपहर 3.30 बजे शुरू हुई। मौके पर उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआइसी गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, पार्षद बबिता दास, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, पीके ठाकुर ने आरती कर रस्सियां खींचकर पूजा-अर्चना कर शुरुआत की गई। शाम को बारिश के बाद रथ एसबी गोराई रोड, जीटी रोड, बीएनआर, आसनसोल कोर्ट बाजार होते हुए बुधा मैदान पहुंचा। बुधा मैदान में रथ के साथ भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा थी। यहां अस्थाई मौसी का घर बनाया गया है। इस बुधा मैदान में हर दिन मेले और विभिन्न कार्यक्रम होंगे। प्रसाद भी बांटा जाएगा। उल्टे रथ के दिन 9 जुलाई को शोभा यात्रा फिर निकल जाएगी और इस रथ में जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा वापस इस्कॉन मंदिर लौटेंगे।