पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत ज्योति बसु के 111वीं जयंती के अवसर पर लगाया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल । पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत ज्योति बसु के 111वीं जयंती के अवसर पर पूरे पश्चिम बंगाल के साथ-साथ आसनसोल शिल्पांचल में भी वामपंथी श्रमिक संगठन सीटु की तरफ से आठ जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड अंतर्गत गोपालनगर दुर्गा मंदिर प्रांगण में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन पार्थ मुखर्जी, सत्य चटर्जी, जयदीप चक्रवर्ती, हेमंत सरकार और रतन मजूमदार ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर वामपंथी श्रमिक नेता हेमंत सरकार ने कहा कि आज ज्योति बसु की जयंती है। ज्योति बसु न सिर्फ पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री थे। बल्कि वह श्रमिक आंदोलन के एक बहुत बड़े नेता थे। उन्होंने हमेशा श्रमिक हितों के लिए लड़ाई लड़ी। आज जबकि पूंजी पत्तियां के स्वास्थ्य को देखते हुए नियम कानून बनाए जा रहे हैं। ऐसे में ज्योति बसु की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से श्रम कानून को बदला जा रहा है। इससे श्रमिकों के हितों की अनदेखी की जा रही है। इसके साथ ही भारतीय न्याय संहिता के बारे में कहा कि इसके जरिए श्रमिकों के हितों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीटू इसके खिलाफ पहले भी आंदोलन करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। इस मौके पर उदयन लायन सचिव सजल दास, गोपाल नगर क्रिकेट क्लब सचिव तापस घोष, राजा आचार्य, प्रबीर दत्ता, काजल दत्ता, नंदिता दत्ता, तुमा बाग, बिसेश्वर गांगुली, गौतम दास सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।