काजी नजरूल विश्वविद्यालय में तृणमूल छात्र परिषद के तरफ से चलाया जा रहा आंदोलन तीसरे दिन जारी
आसनसोल । काजी नजरूल विश्वविद्यालय में तृणमूल छात्र परिषद के तरफ से चलाया जा रहा आंदोलन बुधवार तीसरे दिन में प्रवेश कर गया। आपको बता दें कि तृणमूल छात्र परिषद की तरफ से तीन दिनों से काजी नजरूल विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय में होने वाले खर्च के हिसाब पर श्वेत पत्र प्रकाशित करने की मांग पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। मौके पर छात्रों द्वारा अनशन भी किया जा रहा है। इस बारे में पश्चिम बर्दवान जिला के तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी ने कहा कि आज उनका आंदोलन तीसरे दिन में प्रवेश कर गया। उनकी एक ही मांग है कि छात्रों से ली गई फीस जिस तरह से विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ अदालत में मामले लड़ने के लिए वकीलों पर खर्च गए हैं। उस पर एक श्वेत पत्र प्रकाशित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यहां पर फिजूल खर्ची की जा रही है। लेकिन पठन-पाठन में कोई विकास नहीं हो रहा है। विद्यार्थियों को न्यूनतम सुविधा उपलब्ध नहीं है ना उनके पास लैबोरेट्री है ना अन्य कोई सुविधा। ऐसे में विद्यार्थी करें तो क्या करें। इसीलिए विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए। यह आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के फाइनेंस ऑफिसर रजिस्ट्रार या वाइस चांसलर कोई भी विश्वविद्यालय में नहीं आ रहा है और श्वेत पत्र प्रकाशित करने को लेकर बात नहीं कर रहे है। अभिनव मुखर्जी ने कहा कि उनके हिसाब से कम से कम 50 लाख से एक करोड रुपए वकीलों पर बेवजह खर्च किए गए हैं। उन्होंने इस पर एक श्वेत पत्र प्रकाशित करने की मांग की। उन्होंने बताया कि आज टीएमसी समर्थित कॉलेज विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों के संगठन वेबकुपा के अधिकारी आए थे। उन्होंने छात्रों के इस आंदोलन में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।