टिकट चेकिंग स्टाफ ने लगाया रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल रेलवे डिवीजन के टिकट चेकिंग स्टाफ की ओर से रविवार आसनसोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर मेन गेट के पास रक्तदान शिविर लगाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक चेतनानंद सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की और उनको ब्लड डोनेशन का सर्टिफिकेट प्रदान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेतनानंद सिंह ने कहा कि जिस तरह से आसनसोल रेलवे डिवीजन के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है अपने कर्मचारियों पर जो इस तरह से अपने दायित्वों का पालन करते हुए सामाजिक कार्य से भी खुद को जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि टिकट चेकिंग स्टाफ काफी मेहनत से अपनी जिम्मेदारियां को पूरा करते हैं। इसलिए रेलवे की तरफ से भी उनको विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है। जिससे कि वह और अच्छी तरह से अपनी जिम्मेदारियां का पालन कर सके। उन्होंने सभी से रक्तदान करने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति लगभग हर 6 महीने के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है। वहीं आसनसोल रेलवे स्टेशन के सीआईटी जनरल मोहम्मद जाहिद अख्तर ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आसनसोल रेलवे डिवीजन के सीनियर डीसीएम के निर्देश पर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है और कर्मचारियों में जिस तरह का उत्साह देखा जा रहा है उससे उनको पूरा भरोसा है कि उनका लक्ष्य पूरा हो जाएगा उन्होंने कहा कि आसनसोल रेलवे डिवीजन का टिकट चेकिंग स्टाफ हमेशा अपने दायित्वों का पूरा करते हुए सामाजिक कार्य भी करते रहना चाहता है और आज का यह रक्तदान शिविर उसी कड़ी का एक हिस्सा है। रक्तदान शिविर के दौरान सुभाशीश मंडल, अजय कुमार, तनु दत्ता, नय्यर इमाम, बीके पटनायक, विद्युत बनर्जी धनंजय कुमार, शैलेंद्र कुमार, पीसी मुर्मू, मोहम्मद कैसर सहित आसनसोल रेलवे डिवीजन के तमाम टिकट चेकिंग स्टाफ के सदस्यों उपस्थित थे।