जितेंद्र तिवारी जब मेयर थे, उस समय गारूई नदी की साफ सफाई क्यों नहीं हुई – प्रसेनजीत पुईतुंडी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी निगम पर रेलपार को वंचित करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे थे। इसे लेकर पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रसेनजीत पुईतुंडी ने जितेंद्र तिवारी से कुछ सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा है कि जितेंद्र तिवारी आज गाड़ुई नदी की सफाई को लेकर आसनसोल नगर निगम के टीएमसी बोर्ड से सवाल कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस यह सवाल 2019 से करती आ रही है। तब से जब जितेंद्र तिवारी टीएमसी में थे और वह आसनसोल नगर निगम के मेयर हुआ करते थे। तब से कांग्रेस की तरफ से बार-बार तत्कालीन मेयर जितेंद्र तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया था। उनसे अनुरोध किया गया था की गाड़ुई नदी के साफ सफाई पर ध्यान दिया जाए। वरना इससे वहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जितेंद्र तिवारी ने मेयर रहते तब कुछ क्यों नहीं किया।
आज वह आसनसोल नगर निगम से सवाल पूछ रहे हैं। यह बहुत अच्छी बात है। लेकिन उससे पहले उनको इस सवाल का जवाब देना होगा। दूसरा सवाल जो प्रसेनजीत पुईतुंडी ने जितेंद्र तिवारी से पूछा है। वह यह की आसनसोल नगर निगम के 25 नंबर वार्ड के तत्कालीन टीएमसी पार्षद हाजी नसीम अंसारी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा जितेंद्र तिवारी से बार-बार यह शिकायत की गई थी कि उन्होंने नदी के कुछ हिस्से पर अतिक्रमण करके नेशनल मैरिज हॉल बनाया था। आज वह जितेंद्र तिवारी से यह पूछना चाहते हैं कि मेयर के पद पर रहते हुए उन्होंने तब नदी के अतिक्रमण के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। क्या वह इसलिए की तब हाजी नसीम अंसारी जितेंद्र तिवारी के आगे पीछे घूमते थे और उनके जयकारे लगाते थे। इसके साथ ही प्रसेनजीत पुईतुंडी ने कहा कि जितेंद्र तिवारी ने खुद कहा था कि ओके रोड इलाके में उन्होंने एक आरसीएच केंद्र बनाने के लिए 50 लाख रुपए आवंटित कर दिए हैं। इस घोषणा के बाद उसे क्षेत्र के पार्षदों द्वारा उनको फूलों का हार पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया था। उनको सम्मानित किया गया था लेकिन आज तक वहां पर वह आरसीएच सेंटर नहीं बना है। अगर जितेंद्र तिवारी ने 50 लाख रुपए आवंटित कर दिए थे। तब वह केंद्र अभी तक बना क्यों नहीं क्या टीएमसी छोड़ने के बाद जितेंद्र तिवारी ने पिछले 2 साल से ज्यादा समय में कभी टीएमसी बोर्ड से यह सवाल किया है कि जब स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए 50 लाख रुपए आवंटित कर दिए गए थे। तब वह स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार क्यों नहीं हुआ। उन्होंने कटाक्ष की मुद्रा में सवाल किया कि क्या सच में जितेंद्र तिवारी द्वारा 50 लाख रुपए आवंटित किए गए थे या यह भी उनके वर्तमान नेता नरेंद्र मोदी के 15 लाख रुपए के वादे की तरह जुमला था। उन्होंने कहा कि जितेंद्र तिवारी आसनसोल नगर निगम के खिलाफ धरना दे रहे हैं। यह बहुत अच्छी बात है। लेकिन इसके साथ ही उनको अपने नेता नरेंद्र मोदी को भी एक पत्र लिखना चाहिए जिसमें उनसे यह पूछना चाहिए कि कुमारपुर में पिछले लंबे समय से जो ओवरब्रिज बन रहा है। वह अभी तक बनकर तैयार क्यों नहीं हुआ। वह अगर केंद्र सरकार को पत्र लिखकर उसे ब्रिज का निर्माण जल्दी से जल्दी करवा सके तो यह आसनसोल के लोगों के लिए अच्छा होगा। इसके साथ ही उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर भी करारा प्रहार करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस रेलपार के अल्पसंख्यक समुदाय का वोट लेती है। उनके वोट से जीत हासिल करती है। लेकिन इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं करती। प्रसेनजीत पुईतुंडी ने कहा कि टीएमसी रेलपार के अल्पसंख्यक समुदाय के वोट को अपनी पुश्तैनी संपत्ति या फिक्स्ड डिपॉजिट समझती है। उनको लगता है कि वह उसे क्षेत्र में काम करें चाहे नहीं करें उसे क्षेत्र की जनता टीएमसी को ही चुनेगी।