27 नंबर वार्ड के बाढ़ पीड़ितों ने चेयरमैन पर लगाया आरोप, लोगों के साथ हो रहा सौतेलापन
आसनसोल । चक्रवाती तुफान गुलाब के कारण आसनसोल के कई इलाके जलमग्न हो गये थे। इनमें 27 नंबर वार्ड अन्तर्गत राम किशुन डंगाल की भी हालत बेहद खराब हो गयी थी। यहां के लोगों का कहना है कि बारिश ने इनका सबकुछ इनसे छीन लिया है। घर बार तो छोड़िए इनके पास खाना बनाने के बर्तन तक नहीं है। गुरुवार को भी इनके घर के सामान इनके छतों पर सुख रहें हैं। नगर निगम की तरफ से बर्तन आदि इलाकों में बांटें गए थे। लेकिन इलाके के लोगों का आरोप है कि बर्तनों के वितरण में पक्षपात किया जा रहा है। इसके साथ ही इस वार्ड के पूर्व पार्षद दीपक साव ने आरोप लगाया कि आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी एकबार झांकने तक तक नहीं आए। उन्होंने आरोप लगाया कि अमरनाथ चैटर्जी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा तक नहीं किया। उन्होंने अमरनाथ चैटर्जी पर तीव्र जुबानी आक्रमण करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने उनको एसी कमरों में बैठने के लिए आसनसोल नगर निगम का चेयरमैन नहीं बनाया है। उनको मुसीबत में घिरे लोगों के साथ खड़े होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने तो बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों के लिए राहत सामग्रीयां भेजी हैं। लेकिन अमरनाथ चैटर्जी के नेतृत्व में आसनसोल नगर निगम द्वारा उनके वितरण में पक्षपात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्री मलय घटक इलाके में आए थे। लेकिन अमरनाथ चैटर्जी के पास इतना समय नहीं है कि एकबार आकर इन लोगों की सुध लें। दीपक साव की बात का समर्थन करते हुए इस वार्ड के लोगों ने भी निगम के चेयरमैन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। इनका कहना है कि इनपर इतनी बड़ी मुसीबत आई है लेकिन आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन को जैसे इनकी कोई परवाह ही नहीं है। इस संबंध में अमरनाथ चटर्जी से संपर्क नहीं हो सका।