बीजेपी अल्पसंख्यक नेता जिशान कुरैशी ने सुवेन्दु अधिकारी के बयान की आलोचना की, कहा लाखों भाजपा करने वाले अल्पसंख्यक को पहुंची है ठेस
कुल्टी । सुवेन्दू अधिकारी ने बयान में कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा की कोई जरूरत नहीं है। अल्पसंख्यक मोर्चा में मुस्लिम के साथ-साथ सिख, इसाई, बुद्ध धर्म के लोग हैं। केवल मुस्लिम को ही नहीं अल्पसंख्यक मोर्चा में जितने लोग आते हैं। सभी का मन दुख हुआ। उनकी इस टिपनी से काफी अल्पसंख्यक मोर्चा के लोगों को दिल में आहत पहुंची है। उन्होंने कहा कि जो जो हमारे साथ हम उनके साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र को भी इन्होंने चेंज कर दिया। क्या सुवेन्दु अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संगठन से बढ़कर है। जब से भाजपा है तब से अल्पसंख्यक मोर्चा है। लेकिन आज बोल रहे हैं। इन्हें कोई जरूरत नहीं अल्पसंख्यक मोर्चा की एक तो मुस्लिम भाजपा करके अपने धर्म के लोगों से बात सुनता है। उसके बाद जब भाजपा के बड़े नेता ही इस तरह की बात बोलेंगे तो मेरे जैसे अल्पसंख्यक लोग कहां जाएंगे न घर का रहे न घाट का। वही हो गया मैं आरएसएस के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से ही से भाजपा में आया। उन्होंने कहा कि वे भाजपा में सन 2018 में आया था। तब से वे भाजपा की अल्पसंख्यक मोर्चा के विभिन्न दायित्व में रह चुका हूं। लेकिन आज सुबेंदु अधिकारी के बयान के बाद मुझे मेरे मोहल्ले वाले वी अन्य राजनीतिक दल के नेता लोग कटाक्ष कर रहे हैं मैं अब किसको क्या जवाब दूं। भाजपा हिन्दू मुस्लिम या वोट की राजनीति नहीं करता। भाजपा देश हित वा सभी धर्मो के लोगो के लिए करता है। लेकिन आज सुवेंदु आधिकारी के बयान से काफी दुःख हुआ में देश हित में भाजपा के साथ हमेशा रहूंगा।