आसनसोल में एक टेंपू झारखंड की जाली लॉटरी जब्त
आसनसोल । बंगाल में झारखंड की जाली लॉटरी धारले से बिक्री हो रही है। लगातार झारखंड लॉटरी टिकट बंगाल सीमा में प्रवेश कर रही है। इसके पीछे कौन लोग हैं। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट लगातार इसकी जांच कर रही है और झारखंड लॉटरी के आसनसोल में प्रवेश को रोकने के लिए कटिबद्ध है। पुलिस की इसी तत्परता की वजह से रविवार रात 8 बजे के आसपास आसनसोल के काली पहाड़ी मोड़ पर पुलिस द्वारा झारखंड लॉटरी से लदी हुई एक टेंपो को पकड़ा गया। टेंपो में झारखंड लॉटरी टिकट पाए जाने पर पुलिस द्वारा ड्राइवर से पूछताछ शुरू की गई। आसनसोल उत्तर और आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस संयुक्त रूप से छापामारी की।