चार सूत्री मांगों को लेकर आसनसोल नागरिक उद्योग ने सौंपा निगम प्रशासक को ज्ञापन
आसनसोल । आसनसोल नागरिक उद्योग की तरफ से आसनसोल में बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर आसनसोल नगर निगम को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर संगठन के शांतनु सेनगुप्ता ने कहा कि शहर उच्च भौगोलिक स्थिति के कारण इस तरह की बाढ़ कभी नहीं आई थी। लेकिन इस बार बारिश ने जल निकासी व्यवस्था की कमजोरी को उजागर कर दिया। उन्होंने कहा कि चार मांगों के समर्थन में आसनसोल नागरिक उद्योग की तरफ से नगर निगम को एक माग पत्र सौंपा।
उन्होंने कहा कि गारुई और नुनिया नदी की साफ-सफाई करनी होगी। शहर की सीवरेज व्यवस्था में ठीक करना होगा, प्लास्टिक उत्पादों के विपणन और उपयोग पर रोक लगाना होगा। जलाशयों को भरना बंद करना होगा। इस ज्ञापन की प्रतियां पश्चिम बर्दवान जिला शासक और एडीडीए को दी गई। आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के
चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने इस प्रतिनिधि मंडल की सारी बातें सुनीं और उनके पर्सनल असिटेंट को ज्ञापन देने को कहा। इस मौके पर संगठन की तरफ से स्वाति घोष और सुदीप्त पाल मौजूद थे।