ऑल इंडिया ह्युमन राइट्स ने दुर्गापूजा के मद्देनजर जरूरतमंदों के बीच बांटे नये वस्त्र
आसनसोल । आने वाले दुर्गापूजा के मद्देनजर पूरे बंगाल में लोगों के चेहरों पर खुशी की लहर देखी जा रही है मगर कड़वी सच्चाई यह है कि यह खुशी समाज के चंद लोगों तक ही सीमित है। समाज के बहुत बड़ा तबका इन खुशियों से महरुम है। इन्हीं वंचित लोगों को खुशी प्रदान करने के लिए ऑल इंडिया ह्युमन राइट्स की तरफ से शुक्रवार
को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत इस्माइल के कोड़ा पाड़ा में दो साल के बच्चों से लेकर 70 के बुजुर्गों के बीच बच्चों के कपड़े, पुरुषों के टी शर्ट महिलाओं के चूड़ीदार, साड़ियां बांटी गईं। आने वाले दुर्गापूजा में यह भी समाज के अन्य लोगों की तरह खुशी मना सकें। इसी मकसद से यह कार्यक्रम किया गया था। इस मौके पर
ऑल इंडिया ह्युमन राइट्स के कर्णधार बुंबा मुखर्जी ने कहा कि इन लोगों को नये वस्त्र देकर उनको बहुत खुशी हो रही है। नये वस्त्र पाकड़ इन लोगों के चेहरों पर जो खुशी देखी गई थी वह अनमोल थी। इस मौके पर विशिष्ट समाजसेवी गुरु सिंह चौधरी, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, सम्राट सिन्हा, जानू मुखर्जी, मिठू मुखर्जी सहित अन्य मौजूद थे।