विभिन्न मांगों को लेकर रास्ता अवरोध कर किया गया विरोध प्रदर्शन
आसनसोल । शुक्रवार को आसनसोल नगर निगम के 57 नंबर वार्ड के निवासियों ने पानी की किल्लत, ड्रेन, रास्ते के जर्जर अवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि वार्ड के पार्षद सुमित माजी को बार बार कहा गया है, फिर भी अभी तक कोई काम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि रास्ते की हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि हाल ही में एक डाइलासिस मरीज गिर गया था जिससे उसका हाथ टूट गया था। इनका कहना है कि वार्ड में रास्ते, नाली, पानी की उपलब्धता बिल्कुल नहीं है। लेकिन वार्ड पार्षद को बोलकर भी कोई काम नही हुआ है। यही वजह है कि आज यहां के लोगों ने रास्ता अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। इनका सिर्फ इतना ही कहना है कि इनको पानी रास्ते निकासी व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। हालाकि इस संदर्भ में जब हमने यहां के पार्षद सुमित माझी से बात की तो उन्होंने कहा कि वह अपने वार्ड में काम करवा रहे हैं। नगर निगम में आवेदन कर दिया है। लेकिन अभी तक टेंडर नहीं निकला है। जिस वजह से काम नहीं हो रहा है। लेकिन इसकी जिम्मेदारी उनकी नहीं है। इसके साथ उन्होंने कहा कि हाल ही में 35 लाख रुपए के पाइप लाइन का काम का उद्घाटन मेयर द्वारा किया गया। इसलिए यह कहना गलत है कि वह यहां पर काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कई कामों के लिए कॉर्पोरेशन में आवेदन किया है। लेकिन टेंडर नहीं हो रहा है तो इसमें उनकी गलती नहीं है।